भोपाल। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर आज प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर है. भोपाल जिला अदालत के भी सभी वकीलों ने अपना काम बंद रखा. बताया जा रहा है कि आज वकीलों की हड़ताल से भोपाल जिला अदालत के करीब 50 हजार मुकदमे प्रभावित हुए हैं.
वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर आज प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर हैं. भोपाल जिला अदालत के भी करीब छह हजार वकील आज हड़ताल पर हैं. वकील वकील कोर्ट तो पहुंचे हैं, लेकिन पेशी, पैरवी और कोर्ट के अन्य दस्तावेजी काम नहीं कर रहे हैं.
मंदसौर में हुए वकील युवराज सिंह की हत्या और लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश बार काउंसिल ने सभी वकीलों से हड़ताल पर रहने का आह्वान किया था, जिसके चलते ही आज अदालतों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है.