ETV Bharat / state

न तालिबानी संस्कृति, न पठानी प्याज, MP में चलेगा कानून का राज- गृहमंत्री

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:25 PM IST

जबलपुर में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून राज चलेगा, यहां न तो तालिबानी संस्कृति चलेगी और न ही पठानी प्याज चलेगा.

Narottam Mishra, Home Minister
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

भोपाल। जबलपुर में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून राज चलेगा, यहां न तो तालिबानी संस्कृति चलेगी और न ही पठानी प्याज चलेगा. उन्होंने कहा कि युवक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस मामले के ऑटो चालक से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन अभी भी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुख्य आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर आसपास के जिलों में रवाना की गई है.

जबलपुर की घटना पर बोले गृहमंत्री

ये भी पढ़ें:जख्मी ऑटो ड्राइवर को अब भी लग रहा गुंडों से डर, इलाज के बजाय थाने में बैठाए रही पुलिस

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें सबसे 16 ज्यादा सीटें ग्वालियर चंबल क्षेत्र की शामिल है. उपचुनाव से पहले अब तक पुलिस ग्वालियर चंबल क्षेत्र में एक लाख से भी ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा कर चुकी है, लेकिन क्षेत्र में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती अवैध हथियार है. क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, लिहाजा यहां बड़ी संख्या में अवैध हथियार की तस्करी होती है. हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के लिहाज से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है और अवैध हथियार पुलिस के लिए कोई चुनौती नहीं है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर चंबल से उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, यही वजह है कि अवैध हथियार चुनाव के दौरान अवैध हथियार की तस्करी इन सीमाओं से होती है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लिहाजा पुलिस के लिए चुनाव के दौरान अवैध हथियार कोई बड़ी चुनौती नहीं है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कार से मिले 10 लाख कैश, मुरैना से जब्त की गई 6 लाख से ज्यादा की अवैध शराब

चंबल ग्वालियर संभाग इलाके में हथियारों के प्रति लोगों के प्रेम के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में लाइसेंसी हथियार कई लोगों की रोजी रोटी चलाता है. राइफल, पिस्टल और रिवाल्वर लेकर कई लोग सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. जिससे उनका जीवन यापन होता है, इसलिए इस क्षेत्र में हथियारों को अपराध से जोड़कर देखा जाना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के लिहाज से मध्य प्रदेश पुलिस उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पूरी तरीके से मुस्तैद है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

भोपाल। जबलपुर में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून राज चलेगा, यहां न तो तालिबानी संस्कृति चलेगी और न ही पठानी प्याज चलेगा. उन्होंने कहा कि युवक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस मामले के ऑटो चालक से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन अभी भी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुख्य आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर आसपास के जिलों में रवाना की गई है.

जबलपुर की घटना पर बोले गृहमंत्री

ये भी पढ़ें:जख्मी ऑटो ड्राइवर को अब भी लग रहा गुंडों से डर, इलाज के बजाय थाने में बैठाए रही पुलिस

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें सबसे 16 ज्यादा सीटें ग्वालियर चंबल क्षेत्र की शामिल है. उपचुनाव से पहले अब तक पुलिस ग्वालियर चंबल क्षेत्र में एक लाख से भी ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा कर चुकी है, लेकिन क्षेत्र में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती अवैध हथियार है. क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, लिहाजा यहां बड़ी संख्या में अवैध हथियार की तस्करी होती है. हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के लिहाज से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है और अवैध हथियार पुलिस के लिए कोई चुनौती नहीं है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर चंबल से उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, यही वजह है कि अवैध हथियार चुनाव के दौरान अवैध हथियार की तस्करी इन सीमाओं से होती है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लिहाजा पुलिस के लिए चुनाव के दौरान अवैध हथियार कोई बड़ी चुनौती नहीं है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कार से मिले 10 लाख कैश, मुरैना से जब्त की गई 6 लाख से ज्यादा की अवैध शराब

चंबल ग्वालियर संभाग इलाके में हथियारों के प्रति लोगों के प्रेम के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में लाइसेंसी हथियार कई लोगों की रोजी रोटी चलाता है. राइफल, पिस्टल और रिवाल्वर लेकर कई लोग सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. जिससे उनका जीवन यापन होता है, इसलिए इस क्षेत्र में हथियारों को अपराध से जोड़कर देखा जाना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के लिहाज से मध्य प्रदेश पुलिस उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पूरी तरीके से मुस्तैद है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.