भोपाल। राजधानी के चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हाल ही में बदमाशों ने करीब 13 दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं कुछ दिन पहले बस डिपो में खड़ी बसों में भी आग लगाने की घटना सामने आई थी. अब बदमाशों ने कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित नया बसेरा में देर रात एक कार में आग लगा दी.
यह कार राहुल ठाकरे नामक युवक की है. जो टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. रविवार रात करीब 1:30 बजे किसी ने राहुल की कार में आग लगा दी. कार में आग लगने के बाद राहुल ने आग बुझाने की कोशिश भी की और फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई.
लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. राहुल की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अब तक भी साफ नहीं है कि बदमाशों ने आखिरकार कार में आग क्यों लगाई.