भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद लगातार भोपाल पुलिस की माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की, जिसने करीब 40 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बेंच दिया था.
सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक ने जांच में पाया कि प्लॉट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी हुई है. साथ ही तकरीबन 10 से 15 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं, फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
जांच के दौरान पता चला कि यह जमीन सरकारी है, जिस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में इलाके के लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.