भोपाल। बैरसिया में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माखनलाल सर्राफ की ज्वेलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया है, चोर देर रात दुकान पहुंचे और वहां रखे लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए.
बैरसिया नगर के अम्बेडकर पार्क के सामने दशहरा मैदान स्टेडियम काम्प्लेक्स में स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर देर रात 6 से अधिक चोरों ने धाबा बोला दिया, सभी चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के शो केस में डिस्पले के लिए रखे लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए, हालांकि अभी तक चोरी से हुए नुकसान का आकलन नहीं लग सका है, चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.