भोपाल। लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत मुख्यमंत्री निवास में हुए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना 16 साल की हो गई है और ऐसे में जिन बेटियों को जन्म के साथ देखा था अब वह शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि राज्य सरकार अपनी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की फीस जमा करेगी.
-
हम एक फैसला कर रहे हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, आईआईटी एवं मेडिकल कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं, बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा... pic.twitter.com/aqEzpwPOFo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम एक फैसला कर रहे हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, आईआईटी एवं मेडिकल कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं, बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा... pic.twitter.com/aqEzpwPOFo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2023हम एक फैसला कर रहे हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, आईआईटी एवं मेडिकल कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं, बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा... pic.twitter.com/aqEzpwPOFo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2023
बेटी होंगी लखपति: शिवराज ने कहा कि 2007 में इस योजना को हमने आज ही के दिन 2 मई को शुरू किया था, क्योंकि हमारे समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता था और जब बेटी पैदा होती थी तो लोगों के चेहरे उतर जाते थे. इसलिए केवल बेटे ही पैदा होने लगे, एक समय मध्यप्रदेश में 1000 बेटों पर 911 बेटियां थी. शिवराज ने कहा कि बेटा बेटी में फर्क शुरू से होता आया है. शिवराज ने सवाल किया कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे. शिवराज ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि बेटी जीवन भर अपने मां-बाप का ध्यान रखती है.
सीएम ने कहा कि भाषण देने से कुछ नहीं होगा इसलिए ऐसा हो कि बेटी पैदा हो जाए और लखपति बन जाए. हमने यहां एक निर्णय लिया है कि योजना के तहत चिन्हित जितने भी लॉ कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज हैं उनमें फीस सरकार भरवाएगी. शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में लड़कियों के पैदा होने को लेकर स्थिति अच्छी होती जा रही है, मध्य प्रदेश में आज 1000 लड़कों पर 956 लड़कियां हैं.
Also Read |
प्रदेश भर में कई कार्यक्रम: बेटियों को सम्मान और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब 15 मई तक सप्ताह भर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. जिसमें लाडली फ्रेंडली पंचायत 10 मई को, लाडली वित्तीय संरक्षता, साइबर सुरक्षा को लेकर जानकारी 11 मई को, बच्चियों का हेल्थ चेकअप 12 मई को, बैंक एसडीएम कार्यालय, थानों में घुमाने के लिए 13 तारीख का दिन रखा है. 14 को चित्रकला प्रतियोगिता और ई केवाईसी का, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण के लिए 15 तारीख निर्धारित की गई है.