भोपाल। कोविड-19 के बीच महाविद्यालयों, विश्व विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने एंट्रेंस परीक्षाएं बंद करा दी है और छात्रों के 10वीं-12वीं के आधार पर एडमिशन लिए जा रहे हैं. इस साल नीट और जेईई की परीक्षाएं भी अब तक आयोजित नहीं हो सकी हैं. क्लैट की परीक्षाएं भी जो 22 अगस्त को होनी थी वह अब स्थगित हो चुकी हैं. ऐसे में छात्रों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. छात्र अच्छे कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हुए हैं, लेकिन अभी ये तय ही नहीं है कि एंट्रेंस होंगे या नहीं. इसी संकोच में छात्र लगातार कॉलेजों में फोन कर रहे हैं और कॉलेजों के चक्कर काट रहे हैं.
यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर करें अप्लाई
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके हैं. छात्रों को एडमिशन के लिए बीयू के पोर्टल पर अप्लाई करना होगा. विवि ने अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया चला रही है, हालांकि हर साल की तुलना में इस साल पंजीयन बहुत कम हो रहे है.
बनाए गए हेल्प सेंटर
बीयू के रजिस्ट्रार अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्र डायरेक्ट कॉलेज आकर फेकल्टी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. यहीं वजह है कि एडमिशन में कमी आ रही है, हालांकि ज्यादा से ज्यादा एडमिशन हों, इसके लिए बीयू में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें छात्र एडमिशन से संबंधित जानकारी ले रहे है. हेल्प सेंटर में छात्रों को फोन पर भी एडमिशन की प्रक्रिया समझाई जा रही है.
तारीखें बढ़ा रहे कॉलेज
कोविड-19 का असर अब एडमिशन में भी दिखने लगा है. आम दिनों में इस वक्त तक कॉलेजो में एडमिशन की अंतिम तारीख भी घोषित हो जाती थी, लेकिन इस साल कम एडमिशन के कारण कॉलेज भी लगातार एडमिशन की तारीखे बढ़ा रहे हैं. बीयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि आगे कॉलेज कब खुलेंगे इसका कोई निश्चित समय तय नहीं है, लेकिन विश्व विद्यालय अपने स्तर पर कॉलेज को खोलने की तैयारियो में जुटा है. छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिटींग अरेंजमेंट की तैयारी की जा रही है. जिन कक्षाओं में 50 छात्र बैठते थे, अब उन कक्षाओं में 25 छात्र ही बैठ सकेंगे.
सिर्फ 145 रजिस्ट्रेशन
अब कॉलेज कब खुलेंगे इसका कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन सितंबर महीने में कॉलेज खुलता है, तो कॉलेज का स्वरूप बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा. फिलहाल फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन मिल चुका है और फाइनल ईयर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने पर विचार किया जा रहा है. जिसकी फिलहाल कोई गाइडलाइन तय नहीं है. बीयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी इस पर निर्णय करेगी. बरकतुल्ला विश्व विद्यालय में पंजीयन की आखरी तारीख 30 अगस्त है, जिसमें अब तक केवल 145 छात्रों ने पंजीयन किया था. वहीं एडमिशन 1300 सीटों पर होने हैं.