भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल ने जानकारी दी थी कि लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुशीनगर एक्सप्रेस चार दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लखनऊ एरिया में गाड़ियों के भारी दबाव के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22537/22538 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य निर्धारित रूट में परिवर्तन किया गया था.
निर्धारित रूट पर चलेगी कुशीनगर : गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस 08.01.2024 से 11.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाये परिवर्तित मार्ग से चलने की जानकारी दी गई थी. लेकिन सोमवार को रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार सोमवार से 8 जनवरी 2024 से कुशीनगर एक्सप्रेस प्रॉपर रूट से चलती रहेगी. रेलवे यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर लें.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पहले ये जानकारी दी थी : रेलवे ने जानकारी दी है कि अब गाड़ी संख्या 22537/22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस अपने प्रॉपर मार्ग से चलती रहेगी. इससे पूर्व उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस गाड़ी के कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य 08.01.2023 से 11.01.2023 तक निर्धारित रूट में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था, जिसमे बदलाव करते हुए प्रॉपर रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.