भोपाल। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है. मप्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया है कि यह तो बता दिया कि सरकार गिराने वाला सरगना कौन था. लेकिन यह और बता देते कि सरकार गिराने जो विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई थी, वो काला धन कहां से आया था.
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था बयान
बुधवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान दिया था. कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ की सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने नहीं गिराई थी, किसी को बताना मत, सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिराई थी.
सरगना बता दिया, खरीद-फरोख्त के लिए धन कहां से आया
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने सही बात कही है. स्पष्ट रूप से उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी देश के लोकतंत्र का कत्ल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों का कत्ल करने के लिए सत्ता के हथियार का उपयोग उपयोग कर सकते हैं.
उन्होंने कहा मेरा कैलाश विजयवर्गीय से सवाल है कि उन्होंने सरगना तो बता दिया, लेकिन यह भी बता देते कि इसमें जो काले धन का उपयोग हुआ है, वह व्यापम, ई-टेंडर या फिर पेंशन घोटाले का था, किसका काला धन था, जिसके माध्यम से खरीद-फरोख्त हुई. उन्होंने कहा देश की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारें खतरे में हैं. उसके लिए बड़ी साजिश रचने का काम सरकार कर रही है.
बयान के बाद तेज हुई सियासत
कैलाश विजयवर्गीय का बयान सुर्खियों में आते ही सियासत तेज हो गई. राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें इस पर सफाई देना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्या लॉकडाउन में जानबूझकर कमलनाथ सरकार गिराने के लिए देरी की गई.