भोपाल। नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण और देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां का पुलिस डीएनए टेस्ट भी करवाएगी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज एसआईटी की टीम ने प्यारे मियां को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस प्यारे मियां को 30 जुलाई को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी.
रिमांड अवधि खत्म होने पर यौन शोषण के आरोपी और तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां को आज एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया था. कोहेफिजा थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत दो एफआईआर दर्ज की है.
प्यारे मियां का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस
कोहेफिजा थाना पुलिस आरोपी प्यारे मियां का डीएनए टेस्ट भी करवाएगी. कोहेफिजा थाना टीआई अनिल बाजपेयी ने बताया कि, आरोपी को रिमांड पर लेकर उसका डीएनए टेस्ट किया जाना है. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना करवाना है.