भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रलाय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएण शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना आवश्यक है. हर व्यक्ति मास्क लगाए इसके लिए लोगों को सीख दिए जाने के साथ सख्ती भी जरूरी है. प्रदेश में सभी वर्गों के सहयोग से सघन जनजागरूकता अभियान चलाया जाए. सभी प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया कि हर व्यक्ति मास्क लगाने के लिए स्वत: प्रेरित हो. साथ ही मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाया जाए एवं कुछ समय के लिए ओपन जेल में भी रखा जाए. सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में बेड्स की उपलब्धता के साथ ही प्रतिदिन इसकी जानकारी मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जनता को दी जाए. साथ ही वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी भी दी जाए.
मध्य प्रदेश में 20,369 एक्टिव प्रकरण
बता दें कि मध्यप्रदेश में 20,369 एक्टिव प्रकरण हैं. प्रदेश की गत सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 10.1 प्रतिशत है. तुलनात्मक रूप से संक्रमण में देश में मध्य प्रदेश आठवें स्थान पर है.
इन जिलों में 20 से अधिक नए प्रकरण
जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर में 708, भोपाल में 502, जबलपुर में 205, ग्वालियर में 120, उज्जैन में 89, रतलाम में 79, खरगोन में 74, बड़वानी में 72, छिंदवाड़ा में 71, बैतूल में 65, कटनी में 50, झाबुआ में 47, शाजापुर में 47, विदिशा में 44, अनूपपुर में 40, सागर में 38, नीमच में 37, धार में 36, बालाघाट में 34, देवास में 34, रायसेन में 29, खंडवा में 28, नरसिंहपुर में 27, शिवपुरी में 27, गुना में 25, शहडोल में 25 तथा होशंगाबाद में 23 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं.
गरीबों का निशुल्क इलाज हो सुनिश्चित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब मरीज का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए. उन्हें आयुष्मान कार्ड के आधार पर निशुल्क चिकित्सा दें. साथ ही आवश्यकतानुसार जिन निजी अस्पतालों में बेड्स खाली हैं. उनके साथ अनुबंध कर बेड्स की संख्या बढ़ाएं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के संबंध में गलत तथ्य प्रकाशित न होने चाहिए. परंतु सही तथ्य छिपने भी नहीं चाहिए.
रविवार को भी होगा वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर रविवार को लॉकडाउन है. वहां रविवार को भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवा सकेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन संबंधी गाडलाइन जारी करे. कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से इनकी निरंतर मॉनीटरिंग भी की जाए.
MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 2,839 नये केस
10 हजार बेड्स सुनिश्चित करें
इंदौर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वहां कोरोना उपचार के लिए 10 हजार बैड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. निजी अस्पताल कोरोना उपचार के लिए शासन द्वारा निर्धारित फीस ही लें. यह भी सुनिश्चित किया जाए.
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में हो इलाज की श्रेष्ठ व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठ व्यवस्था हो. महाराष्ट्र बॉर्डर सील किया जाए तथा गुड्स के वाहन, आवश्यक सेवाओं के वाहन, आपातकालीन आवागमन छोड़कर आवाजाही न हो. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा आदि उपस्थित रहे.