भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट जीतने की उम्मीद बरकरार है.
वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को अगर दलितों की इतनी ही चिंता है, तो बीजेपी के विधायक फूल सिंह बरैया को वोट करें. वहीं उपचुनाव को लेकर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और उपचुनाव में कांग्रेस 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
उन्होंने कहा कि शाम को चुनाव का रिजल्ट आएगा तो उसमें सारी स्थिति सामने आएगी. विधायक भूरिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा शोषित, पीड़ित और दलितों का प्रतिनिधित्व करते आई है और कांग्रेस उनकी हितैषी रहती आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को अगर दलितों की इतनी चिंता करते हैं, तो बीजेपी फूल सिंह बरैया को वोट दो, लेकिन वे लोग उन्हें हराने में लगे हुए हैं, जिसके बाद कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी को मतलबी बताया है.