भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित होने और प्रदेश के सियासी संकट पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ETV भारत से बात की. प्रदेश के सियासी संकट पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पर कोई संकट नहीं है. सरकार पूर्णत: बहुमत में है.
बहुमत साबित करने को सरकार तैयार
मंत्री पटेल ने कहा कि जब तक सभी विधायक (जिनमें बंधक बनाए गए विधायक भी शामिल हैं) उपस्थित नहीं होते तो किस तरह बहुमत साबित करें. इसके अलावा बहुमत कब साबित करना है, कैसे करना है ये विधानसभा अध्यक्ष का विवेकाधिकार है. वे जब भी कहेंगे कमलनाथ सरकार पूरे तरीके से बहुमत साबित करने के लिए तैयार है.
लौटकर आएंगे विधायक
विधायकों के लौटकर आने के सवाल पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि वे जरूर लौटकर आएंगे, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कानूनी सलाह जरूरी है लेना. इस मामले में भी कानूनी प्रक्रिया चल रही है.