भोपाल। उपचुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी मैदान में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. आज उन्होंने आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र से एक तरह से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. वहीं सिंधिया और शिवराज की रैली और सभाओं का जवाब देने के लिए कमलनाथ 18-19 सितंबर को ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे. कमलनाथ के ग्वालियर चंबल दौरे को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश की पूरी कांग्रेस जुट गई है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ का ग्वालियर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देने की कोशिश की जाएगी.
आज आगर मालवा में कमलनाथ करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद, 18-19 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज आगर मालवा से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नलखेड़ा में मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया है. जिसके बाद कमलनाथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
भोपाल। उपचुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी मैदान में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. आज उन्होंने आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र से एक तरह से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. वहीं सिंधिया और शिवराज की रैली और सभाओं का जवाब देने के लिए कमलनाथ 18-19 सितंबर को ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे. कमलनाथ के ग्वालियर चंबल दौरे को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश की पूरी कांग्रेस जुट गई है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ का ग्वालियर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देने की कोशिश की जाएगी.