ETV Bharat / state

77 के हो चुके कमलनाथ बोले- मुझे अब सीएम नहीं बनना, चाहता हूं सुरक्षित हाथों में रहे प्रदेश

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 5:25 PM IST

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें सीएम नहीं बनना, लेकिन प्रदेश व्यवस्थित हाथों में जाना चाहिए. (kamalnath press conference in bhopal)

kamalnath
कमलनाथ

भोपाल। 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath press conference in bhopal) ने कहा कि मेरी उम्र 77 साल हो चुकी है और अब मैं सीएम बनना नहीं चाहता हूं, लेकिन मेरी इच्छा है कि प्रदेश व्यवस्थित हाथों में जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने पर विचार किया जाएगा.

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) में वे अपने 15 महीने की सरकार के रिकॉर्ड के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. वह भी उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे.

किसानों पर फोकस रखेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में समय नहीं दे पाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में ही ज्यादा से ज्यादा समय दे रहे हैं. भले ही वह भोपाल में न रहें, लेकिन मध्यप्रदेश में जरूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बनने वाले घोषणा पत्र में किसानों (kamalnath plan for farmers in mp) पर विशेष फोकस रहेगा.

'मीडिया को कभी नहीं कहा चोर'
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया को चोर नहीं कहा है. पत्रकारिता मजबूत रहे यही मेरी इच्छा है. उन्होंने यह भी माना कि बिना विज्ञापन की मीडिया नहीं चल सकता. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की तरह मैं नौटंकी नहीं करता हूं, सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस नाटक भरी होती है.

किसानों को राहत दे सरकार
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हुई ओलावृष्टि से नुकसान पर कहा कि सरकार को तुरंत ही किसानों को राहत देनी चाहिए. ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हुई हैं. अभी तक कोई आदेश नहीं निकला है. केवल बयान आया है. कमलनाथ ने कहा कि हमने 10 दिनों में किसानों को मुआवजा दिया था.

सरकार नहीं चाहती पंचायत चुनाव: कमलनाथ
पंचायत चुनावों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सरकार चुनाव ही नहीं कराना चाहती है. सरकार काला अध्यादेश लेकर आई है. मैं तो मांग करता हूं कि पंचायत चुनाव पूरे नियमों के साथ अगले 2 महीने में होना चाहिए. अगर पंचायत चुनाव 2 महीने में नहीं हुए तो हम प्रदेश स्तर से लेकर गांव-गांव तक आंदोलन करेंगे.

पीएम की सुरक्षा चूक पर क्या बोले कमलनाथ
वहीं पंजाब में हुई पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर कमलनाथ ने कहा कि चाहे कोई प्रधानमंत्री हो उनकी रक्षा हमारे देश के मान सम्मान की बात है. उन्होंने भाजपा के महामृत्युंजय जाप और मौन धारण पर हमला करते हुए कहा कि जब सरकार आपकी है, तो यह सब करने की क्या जरूरत है. ऐसे मामलों में उन्हें नौटंकी करने का बहाना चाहिए होता है. वे वह कर रहे हैं.

दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, कहा- हिंदू धर्म को दीमक की तरह खा रही आरएसएस

प्रदेश में मचे ओबीसी आरक्षण के घमासान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह प्रस्ताव हमने उठाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा पर स्पष्ट आरोप है कि वह ओबीसी विरोधी है. भाजपा ने 15 वर्षों में ओबीसी वालों के लिए क्या कानून बनाया उसका जवाब देना चाहिए. 2 सालों में 1210 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति ओबीसी वर्ग की बाकी है.

भोपाल। 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath press conference in bhopal) ने कहा कि मेरी उम्र 77 साल हो चुकी है और अब मैं सीएम बनना नहीं चाहता हूं, लेकिन मेरी इच्छा है कि प्रदेश व्यवस्थित हाथों में जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने पर विचार किया जाएगा.

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) में वे अपने 15 महीने की सरकार के रिकॉर्ड के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. वह भी उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे.

किसानों पर फोकस रखेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में समय नहीं दे पाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में ही ज्यादा से ज्यादा समय दे रहे हैं. भले ही वह भोपाल में न रहें, लेकिन मध्यप्रदेश में जरूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बनने वाले घोषणा पत्र में किसानों (kamalnath plan for farmers in mp) पर विशेष फोकस रहेगा.

'मीडिया को कभी नहीं कहा चोर'
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया को चोर नहीं कहा है. पत्रकारिता मजबूत रहे यही मेरी इच्छा है. उन्होंने यह भी माना कि बिना विज्ञापन की मीडिया नहीं चल सकता. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की तरह मैं नौटंकी नहीं करता हूं, सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस नाटक भरी होती है.

किसानों को राहत दे सरकार
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हुई ओलावृष्टि से नुकसान पर कहा कि सरकार को तुरंत ही किसानों को राहत देनी चाहिए. ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हुई हैं. अभी तक कोई आदेश नहीं निकला है. केवल बयान आया है. कमलनाथ ने कहा कि हमने 10 दिनों में किसानों को मुआवजा दिया था.

सरकार नहीं चाहती पंचायत चुनाव: कमलनाथ
पंचायत चुनावों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सरकार चुनाव ही नहीं कराना चाहती है. सरकार काला अध्यादेश लेकर आई है. मैं तो मांग करता हूं कि पंचायत चुनाव पूरे नियमों के साथ अगले 2 महीने में होना चाहिए. अगर पंचायत चुनाव 2 महीने में नहीं हुए तो हम प्रदेश स्तर से लेकर गांव-गांव तक आंदोलन करेंगे.

पीएम की सुरक्षा चूक पर क्या बोले कमलनाथ
वहीं पंजाब में हुई पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर कमलनाथ ने कहा कि चाहे कोई प्रधानमंत्री हो उनकी रक्षा हमारे देश के मान सम्मान की बात है. उन्होंने भाजपा के महामृत्युंजय जाप और मौन धारण पर हमला करते हुए कहा कि जब सरकार आपकी है, तो यह सब करने की क्या जरूरत है. ऐसे मामलों में उन्हें नौटंकी करने का बहाना चाहिए होता है. वे वह कर रहे हैं.

दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, कहा- हिंदू धर्म को दीमक की तरह खा रही आरएसएस

प्रदेश में मचे ओबीसी आरक्षण के घमासान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह प्रस्ताव हमने उठाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा पर स्पष्ट आरोप है कि वह ओबीसी विरोधी है. भाजपा ने 15 वर्षों में ओबीसी वालों के लिए क्या कानून बनाया उसका जवाब देना चाहिए. 2 सालों में 1210 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति ओबीसी वर्ग की बाकी है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.