ETV Bharat / state

कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, मक्का और मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की अपील - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मक्का और मूंग उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. साथ ही फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की बात कही है.

kamalnath, ex cm
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:29 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मक्का और मूंग उत्पादक किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मक्का और मूंग की उपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए, क्योंकि उचित भाव ना मिलने से किसान परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि इसके पहले भी उन्होंने पत्र लिखकर आग्रह किया था, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं. उन्होंने शिवराज सिंह से तत्काल मक्का और मूंग के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है. ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो.

kamalnath letter to shivraj
कमलनाथ का शिवराज को पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मूंग और मक्का उत्पादक किसानों से उनकी उपस्थित समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए. उचित भाव ना मिलने से प्रदेश का किसान परेशान है. उन्होंने शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मक्के के मूल्य में पिछले दिनों लगातार गिरावट आई है. बाजार में मक्का उत्पादक किसान 800 से 900 रूपए क्विंटल तक अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं, इससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है. मूंग उत्पादक किसानों के सामने भी यही संकट है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को याद दिलाया है कि इसके पूर्व में भी इस संबंध में पत्र लिखा था और मूंग और मक्का उत्पादक किसानों के सामने उत्पन्न संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया था. लेकिन आज तक इसके कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं. कमलनाथ ने शिवराज सरकार से कहा है कि वे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल मक्का एवं उपज के लिए समर्थन मूल्य घोषित करें. ताकि किसान भाइयों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मक्का और मूंग उत्पादक किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मक्का और मूंग की उपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए, क्योंकि उचित भाव ना मिलने से किसान परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि इसके पहले भी उन्होंने पत्र लिखकर आग्रह किया था, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं. उन्होंने शिवराज सिंह से तत्काल मक्का और मूंग के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है. ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो.

kamalnath letter to shivraj
कमलनाथ का शिवराज को पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मूंग और मक्का उत्पादक किसानों से उनकी उपस्थित समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए. उचित भाव ना मिलने से प्रदेश का किसान परेशान है. उन्होंने शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मक्के के मूल्य में पिछले दिनों लगातार गिरावट आई है. बाजार में मक्का उत्पादक किसान 800 से 900 रूपए क्विंटल तक अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं, इससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है. मूंग उत्पादक किसानों के सामने भी यही संकट है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को याद दिलाया है कि इसके पूर्व में भी इस संबंध में पत्र लिखा था और मूंग और मक्का उत्पादक किसानों के सामने उत्पन्न संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया था. लेकिन आज तक इसके कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं. कमलनाथ ने शिवराज सरकार से कहा है कि वे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल मक्का एवं उपज के लिए समर्थन मूल्य घोषित करें. ताकि किसान भाइयों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.