भोपाल। बीजेपी द्वारा लगातार निशाना साधे जाने के बीच दिग्विजय सिंह को कमलनाथ का साथ मिला है. कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर कहा कि कौन किसका दोस्त है मैं नहीं जानता लेकिन मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि दिग्विजय सिंह मेरे बहुत पक्के मित्र हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित धर्म संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें मोदी की सुपारी देने की क्या जरूरत जब देश में सोशल मीडिया इतना सक्रिय है और लोगों को हर बात की हकीकत पता है. कमलनाथ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही.
-
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/S9Cg9Pa5vv
— MP Congress (@INCMP) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/S9Cg9Pa5vv
— MP Congress (@INCMP) April 2, 2023Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/S9Cg9Pa5vv
— MP Congress (@INCMP) April 2, 2023
दिग्विजय के समर्थन में आए कमलनाथ: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने 1 दिन पहले ही दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस भारत विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. मुरलीधर राव ने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया. राव ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन बीजेपी को मानते हैं कांग्रेस आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम करती है. मुरलीधर राव के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि कौन किसका दोस्त है मुझे नहीं पता लेकिन मैं तो सिर्फ इतना जानता हूं कि दिग्विजय सिंह मेरे सबसे पुराने और गहरे मित्र हैं.
मोदी पर किया पलटवार: कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी पलटवार किया. कमलनाथ ने कहा कि मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस उनके नाम की सुपारी देती है. कब्र खोदने की बात कही जाती है लेकिन यह सब फालतू की बातें हैं. हमें आखिर मोदी की सुपारी देने की क्या जरूरत है आज जबकि देश में सोशल मीडिया कितना सक्रिय है. जनता के पास हर सवाल का जवाब पहुंच रहा है जनता सब समझती है. यदि पीएम मोदी इन्हीं बातों में खुश होते हैं तो हम क्या कर सकते हैं.
PM मोदी के भोपाल दौरे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के मामले में जाएंगे कोर्ट: पीएम मोदी की भोपाल यात्रा के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के मामले में कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार समझ से परे है पुलिस द्वारा मोदी की यात्रा के पहले ही कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया उन्हें घंटों थाने में बिठाए रखा हमें इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले के विरोध में हम कोर्ट जाएंगे. बीजेपी इस हद तक उतर आई है या इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जनता में इनका किस हद तक विरोध हो रहा है. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री और उनके मंत्री क्षेत्र में जाने से डरते हैं. 107 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध हुआ है और इसीलिए बीजेपी यह सब कर रही है.