प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है, सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार करके सीएम मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा है, दरअसल इस प्रस्ताव में प्रदेश कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने की बात की गई है जिससे प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे, अभी इनको 12 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है अगर ये प्रस्ताव पारित होता है तो कर्मचारियों को 15 प्रतिशत डीए मिलेगा, इसके कारण राज्य सरकार पर 900 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा.
कमलनाथ सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रही है, डीए बढ़ने के बाद कर्मचारियों की ये एक और पुरानी मांग पूरी हो जाएगी.