भोपाल। कमल पटेल की गिनती शिवराज कैबिनेट के उन मंत्रियों में होती रही है, जो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सियासत का अदाज भी ऐसा है कि वे चर्चा में आ ही जाते हैं. वैसे तो उन पर जिम्मेदारी कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग की है और टारगेट ये है कि एमपी में कैसे कृषि को लाभ का धंधा बनाएं. लेकिन मौका देखकर मंजिल बदलने में महारत रखने वाले होते हैं नेता. तो कमल पटेल भी खेती-बाड़ी छोड़कर मेडिटेशन और योग के क्षेत्र में हरदा को नंबर वन बनाने का सपना देख रहे हैं. मंत्री कमल पटेल ने बाकायदा एलान किया है कि हरदा में जल्द ही ध्यान केन्द्र खोला जाएगा. चूंकि चुनाव नजदीक हैं, लिहाजा हरदा में खोले जा रहे इस केन्द्र का नाम खिलता कमल ध्यान केन्द्र रखा गया है.
खेल के बाद अब ध्यान में हो हरदा का नाम: मंत्री कमल पटेल का कहना है कि कृषि के साथ खेलों में भी हरदा का नाम रोशन हुआ है. इसी तरह ध्यान के क्षेत्र में भी हरदा देश के नक्शे पर दिखाई दे इसलिए ये प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'हम अब ध्यान और योग में हरदा को नंबर वन बनाएंगे.' इसके लिए बाकायदा जिले में खिलता कमल ध्यान योग केन्द्र खोला जाएगा. जहां खुद पटेल भी ध्यान और योग करने आएंगे. मंत्री कमल पटेल ने हरदा में ओशो दोहावली बनाने वाले राकेश पाण्डे को सम्मानित करते हुए ये बात कही. राकेश पाण्डे को हरदा का ओशो राजा भी कहा जाता है. उन्हें हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से पुरुस्कृत किया गया है. पाण्डे ने ओशो दोहावली तैयार की है.