भोपाल। मध्य प्रदेश के चावल को बासमती जीआई टैग देने को लेकर लगातार प्रदेश में सियासत गरमा रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयानों का प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 15 महीने मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के इशारे पर कमलनाथ सरकार चली है, लेकिन कभी भी दिग्विजय सिंह को बासमती चावल की याद नहीं आई. 15 महीने सरकार ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है.
बासमती जीआई टैग को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पिछले 15 महीनों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हर तरफ माफिया राज ही रहा है. उन्होंने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री को बासमती जीआई टैग को लेकर पत्र लिखना चाहिए. कृषि मंत्री ने पंजाब सरकार पर भी आरोप लगाते हुए, कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब के व्यापारियों के दबाव में आकर मध्य प्रदेश के चावल का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि पंजाब के व्यापारी मध्य प्रदेश से कम दामों में चावल खरीदते हैं और दोगुने दामों में बेचते हैं.