भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) पर पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal Nath) ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम का जनदर्शन उन क्षेत्रों में हो रहा है, जहां आगामी समय में उपचुनाव होना है. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन क्षेत्रों में जनदर्शन होना चाहिए, जहां जहरीली शराब से मौत हुई है, आदिवासियों की हत्या हुई और जो जिले डेंगू, मलेरिया के हाॅट स्पाॅट बने हुए हैं.
फिर जनता को गुमराह करने निकले शिवराज
कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में जहां-जहां जहरीली शराब से मौतें हुई हैं, वहां उनके दर्शनों की जरूरत है, लेकिन शिवराज वहां नहीं जा रहे हैं. प्रदेश के नेमावर, नीमच और खरगौन में आदिवासियों पर दमन और हत्या की घटनाएं हैं, वहां पीड़ित परिवार उनके जनदर्शन (Jandarshan) की उम्मीद के साथ इंतजार कर रहा है. प्रदेश के कई जिले डेंगू और वायरल बुखार के हाॅट स्पाॅट बने हुए हैं. अस्पताल भरे हुए हैं. एक-एक बेड पर तीन-तीन बच्चे इलाज करा रहे हैं.
रैगांव में जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए सीएम शिवराज, जमकर की घोषणाएं, कलेक्टर की ली क्लास
जनदर्शन सिर्फ उन क्षेत्रों में जहां उपचुनाव
कमलनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं. इन अस्पतालों में सीएम को जनदर्शन के लिए जाना चाहिए. गंजबसौदा की घटना पर उन्हें जनदर्शन के लिए जाना चाहिए. प्रदेश में कई स्थानों पर माॅब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं, उन्हें वहां भी जनदर्शन के लिए जाना चाहिए, लेकिन जनदर्शन सिर्फ उन क्षेत्रों के लिए है, जहां आगामी समय में उपचुनाव हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमेशा की तरह वे झूठे नारियल फोड़ेगें, भूमि पूजन, झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करेंगे.