भोपाल। हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव के मामले में बयान देकर फंसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब 7 जून के बाद SIT के सामने पेश होंगे. कमलनाथ ने अपने वकील के माध्यम से SIT को लेटर भेजा है, इसमें कहा गया है कि कमलनाथ भोपाल से बाहर है और 7 जून को भोपाल आ सकते हैं. कमलनाथ के दिल्ली होने की सूचना एक दिन पहले ही एसआईटी को भेज दी गई थी. इस वजह से बुधवार को एसआईटी भोपाल नहीं पहुंची. कमलनाथ के दिल्ली से भोपाल लौटने के बाद ही SIT उनके बंगले पर बयान के लिए पहुंचेगी.
बयान बना कमलनाथ की मुसीबत
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार की महिला मित्र के आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था. कमलनाथ ने कहा था कि उनके पास भी हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव है. यही बयान उन्होंने बाद में उज्जैन में भी दोहराया था. इसके बाद बीजेपी ने इसको लेकर मुद्दा बनाया गया.
BJP की सियासी हचलच पर जीतू पटवारी का तंज: आशा है शिवराज के साथ धोखा नहीं होगा
SIT ने कमलनाथ को दिया था नोटिस
SIT ने कमलनाथ के बयान को अपनी जांच में शामिल कर लिया. एसआईटी ने पेन ड्राइव को लेकर कमलनाथ का बयान दर्ज करने 2 जून को बंगले पर उपस्थित रहने का नोटिस दिया था. इस संबंध में एसआईटी के जांच अधिकारी शशिकांत चौरसिया ने उन्हें नोटिस भेजा था. नोटिस कमलनाथ की ऑनलाइन पत्रकार वार्ता का हवाला देते हुए कहा गया कि हनीट्रैप प्रकरण की पेन ड्राइव आपके पास मौजूद है जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. हालांकि अब कमलनाथ की तरफ से एसआईटी को लेटर भेज दिया गया है जिसमें 7 जून के बाद ही उनके भोपाल वापस जाने के बारे में बताया गया है.