भोपाल| बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से नाथूराम गोडसे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद अब बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया है. बीजेपी में नाथूराम गोडसे को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है.
महू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि गोडसे राष्ट्रवादी थे, उन्होंने जीवन भर देश की चिंता की. लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. जिस पर बीजेपी हाईकमान ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उनसे माफी मांगने के लिए कहा था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया था कि भले ही प्रज्ञा सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लें, लेकिन वह दिल से उन्हें कभी माफ नहीं कर पायेंगे.
बीजेपी नेताओं द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर की जी रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि आने वाले समय में पता चल जाएगा कि बीजेपी नेताओं के दिल में क्या है और जुबान पर क्या है.