भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना वायरस के चलते रेड जोन में हॉटस्पॉट बने हुए हैं. भोपाल और इंदौर में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मौतें भी हुई हैं. इन परिस्थितियों में भोपाल और इंदौर में कोरोना टेस्टिंग किट के खत्म होने की खबरें आ रही हैं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश और खासकर भोपाल-इंदौर में पहले से ही सैम्पल की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में यहां मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, कई अपनी जांच करवाने के इंतजार में हैं, कई क्वारंटाइन हैं, ऐसे संकट के दौर में टेस्टिंग किट की कमी बेहद चिंताजनक है. कमलनाथ ने सवाल खड़ा किया है कि, सरकार व जिम्मेदार क्या कर रहे हैं ? टेस्टिंग किट की कमी की जानकारी होने पर भी समय पर कदम क्यों नहीं उठाए गए ? उसकी आपूर्ति क्यों सुनिश्चित नहीं की गयी ? उन्होंने कहा कि, वो पहले से ही प्रदेश सरकार से ये मांग कर रहे हैं कि, टेस्टिंग संख्या बढ़ायी जाए. सैम्पल की पेंडेसी बढ़ती जा रही है, लेकिन किट की कमी से ये कैसे संभव होगा ? सरकार तत्काल आवश्यक कदम उठाए. ये समय ठोस कार्ययोजना बनाने का है, जमीनी काम करने का है, तभी प्रदेश मुश्किल के इस दौर से निकल पाएगा.