भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश से कांग्रेस के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और संस्थाओं से अपील की है कि प्रदेश की सीमाओं और मार्गों पर गरीब व बेबस मजदूरों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. यह लोग लॉकडाउन की वजह से रोजगार के अभाव में भूखे-प्यासे पैदल अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. कोई पैदल, कोई साइकिल तो कोई अन्य साधन से अपनी गंतव्य तक पहुंच रहा है. कोई भूख से दम तोड़ रहा है, कोई भीषण गर्मी से तो कोई दुर्घटना का शिकार हो रहे है. उनकी परेशानी को देखते हुए उनके लिए खाने-पीने और राशन की व्यवस्था की जाए.
-
मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों , जनप्रतिनिधियो , कार्यकर्ताओं , समाजसेवी संगठनो , संस्थाओ से अपील करता हूँ कि प्रदेश की सीमाओं , मार्गों पर ग़रीब- बेबस मज़दूर भाइयों की भीड़ लगी है , जो लॉकडाउन में रोज़गार के अभाव में भूखे-प्यासे अपने घरों को वापस लौट
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रहे है।
1/4
">मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों , जनप्रतिनिधियो , कार्यकर्ताओं , समाजसेवी संगठनो , संस्थाओ से अपील करता हूँ कि प्रदेश की सीमाओं , मार्गों पर ग़रीब- बेबस मज़दूर भाइयों की भीड़ लगी है , जो लॉकडाउन में रोज़गार के अभाव में भूखे-प्यासे अपने घरों को वापस लौट
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
रहे है।
1/4मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों , जनप्रतिनिधियो , कार्यकर्ताओं , समाजसेवी संगठनो , संस्थाओ से अपील करता हूँ कि प्रदेश की सीमाओं , मार्गों पर ग़रीब- बेबस मज़दूर भाइयों की भीड़ लगी है , जो लॉकडाउन में रोज़गार के अभाव में भूखे-प्यासे अपने घरों को वापस लौट
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
रहे है।
1/4
-
सरकार का उनके लिये कोई इंतज़ाम नहीं है , उनके लिये कोई साधन की व्यवस्था नहीं की गयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोई पैदल , कोई साईकल से , कोई अन्य साधन से अपनी मंज़िल की और निकल पढ़ा है। कोई भूख-प्यास से दम तोड़ रहा है , कोई भीषण गर्मी व लू से , कई दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
2/4
">सरकार का उनके लिये कोई इंतज़ाम नहीं है , उनके लिये कोई साधन की व्यवस्था नहीं की गयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
कोई पैदल , कोई साईकल से , कोई अन्य साधन से अपनी मंज़िल की और निकल पढ़ा है। कोई भूख-प्यास से दम तोड़ रहा है , कोई भीषण गर्मी व लू से , कई दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
2/4सरकार का उनके लिये कोई इंतज़ाम नहीं है , उनके लिये कोई साधन की व्यवस्था नहीं की गयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
कोई पैदल , कोई साईकल से , कोई अन्य साधन से अपनी मंज़िल की और निकल पढ़ा है। कोई भूख-प्यास से दम तोड़ रहा है , कोई भीषण गर्मी व लू से , कई दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
2/4
-
सभी मिलकर मार्गों पर उनके लिये खाने-पीने का , राशन का इंतज़ाम करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ़ बैठक - बयानो में ही लगे हुए है।
मैदान से सब नदारद है।
उनके सारे दावे हवा-हवाई है।
3/4
">सभी मिलकर मार्गों पर उनके लिये खाने-पीने का , राशन का इंतज़ाम करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ़ बैठक - बयानो में ही लगे हुए है।
मैदान से सब नदारद है।
उनके सारे दावे हवा-हवाई है।
3/4सभी मिलकर मार्गों पर उनके लिये खाने-पीने का , राशन का इंतज़ाम करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ़ बैठक - बयानो में ही लगे हुए है।
मैदान से सब नदारद है।
उनके सारे दावे हवा-हवाई है।
3/4
-
इन ग़रीब-बेबस मज़दूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है , सारे ज़िम्मेदार अधिकारी भी नदारद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन मज़दूर भाइयों के पास ना रोज़गार बचा है , ना राशन और ये अपने घरों को वापस लौटना चाहते है।
4/4
">इन ग़रीब-बेबस मज़दूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है , सारे ज़िम्मेदार अधिकारी भी नदारद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
इन मज़दूर भाइयों के पास ना रोज़गार बचा है , ना राशन और ये अपने घरों को वापस लौटना चाहते है।
4/4इन ग़रीब-बेबस मज़दूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है , सारे ज़िम्मेदार अधिकारी भी नदारद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2020
इन मज़दूर भाइयों के पास ना रोज़गार बचा है , ना राशन और ये अपने घरों को वापस लौटना चाहते है।
4/4
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ बैठक-बयानों में ही लगे हुए हैं. मैदान से सब नदारद दिख रहे हैं. उनके सारे दावे हवा-हवाई हैं. इन गरीब-बेबस मजदूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. इन मजदूरों के पास ना तो रोजगार बचा है और ना ही राशन. सारे जिम्मेदार अधिकारी मुह मोड़ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश की सीमाओं, मार्गों पर गरीब-बेबस मजदूर भाइयों की भीड़ लगी है, जो लॉकडाउन में रोजगार के अभाव में भूखे-प्यासे अपने घरों को वापस लौट रहे हैं' सरकार ने उनके लिये कोई इंतजाम नहीं किया है. उनके लिए कोई साधन की व्यवस्था नहीं की गयी है.