भोपाल। आज सीएम कमलनाथ का जन्मदिन है. मुख्यमंत्री ने पहले ही मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि सड़कों पर किसी भी तरह के बधाई संदेश के होर्डिंग न लगाएं, लेकिन उनकी अपील का कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर असर नहीं हुआ. राजधानी में कई जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिसमें सीएम कमलनाथ को बधाई दी गई है. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर के सामने मौजूद बस स्टॉप पर भी बधाई संदेश के पोस्टर चिपका दिए गए हैं.
सीएम कमलनाथ ने पहले ही कहा था कि उन्हें बधाई देने के लिए होर्डिंग नहीं लगाए जाएं, क्योंकि इससे शहर गंदा दिखता है, साथ ही एक्सीडेंट होने की भी आशंका होती है.
बता दें कि सीएम कमलनाथ का ये 73 वां जन्मदिन है, जिसे कांग्रेस ने सादे तरीके से मनाया. हालांकि सीएम कमलनाथ की अपील पर पहले की तुलना में इस बार होर्डिंग्स जरूर कम लगे हैं.