ETV Bharat / state

कौन है शकुनि, जिसने ली शिवसेना की हत्या की सुपारी, कैलाश विजयवर्गीय का सवाल - Kailash Vijayvargiya

एक झटके में महाराष्ट्र का सियासी समीकरण बीजेपी ने पलट दिया और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिस पर शिवसेना, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस ने तंज कसा है, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा, किसने शिवसेना के नाम की सुपारी ली है.

महाराष्ट्र घटनाक्रम पर अमित शाह का बयान
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 2:13 PM IST

भोपाल। महाराष्ट्र में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एकाएक बाजी पलट दी और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इसकी खबर शिवसेना को तब लगी, जब जब शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली और एनसपी के नेता अजित कुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली. सियासी पलटवार पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की तारीफ की.

  • आधी छोड़ साजी को धावे,
    आधी मिले न पूरी पावे।

    ना खुदा ही मिला ना विसाले सनम..

    शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ। अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है???

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'अमित शाह को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता, जो जीता, वही सिकंदर. महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली सरकार देने के लिए अमित शाह को प्रणाम, वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ, अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है?'

  • श्री अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता।

    'जो जीता वही सिकंदर'

    महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली एवं विकासोन्मुख सरकार देने के लिये श्री @AmitShah जी को प्रणाम 🙏

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • फिर भाजपा !!!

    महाराष्ट्र में अंततः वही हुआ जो तय था! #BJP कभी हार नहीं मानती और श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया।

    मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी और उपमुख्यमंत्री श्री @AjitPawarSpeaks जी को बधाई! pic.twitter.com/hilYmhA8mY

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजयवर्गीय ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'फिर भाजपा, महाराष्ट्र में अंतत: वहीं हुआ जो तय था. भाजपा कभी हार नहीं मानती और पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार को बधाई.'उनके नेतृत्व में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा करेगी.'

  • महाभारत में शकुनि मामा ने कौरवों को समाप्त करवा दिया था।

    बताइये शिवसेना में शकुनि मामा कौन है???

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी और एनसीपी के महाराष्ट्र में इस चौंकाने वाले बदलाव ने देश भर के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को बधाई भी दी है.

भोपाल। महाराष्ट्र में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एकाएक बाजी पलट दी और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इसकी खबर शिवसेना को तब लगी, जब जब शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली और एनसपी के नेता अजित कुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली. सियासी पलटवार पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की तारीफ की.

  • आधी छोड़ साजी को धावे,
    आधी मिले न पूरी पावे।

    ना खुदा ही मिला ना विसाले सनम..

    शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ। अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है???

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'अमित शाह को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता, जो जीता, वही सिकंदर. महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली सरकार देने के लिए अमित शाह को प्रणाम, वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ, अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है?'

  • श्री अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता।

    'जो जीता वही सिकंदर'

    महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली एवं विकासोन्मुख सरकार देने के लिये श्री @AmitShah जी को प्रणाम 🙏

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • फिर भाजपा !!!

    महाराष्ट्र में अंततः वही हुआ जो तय था! #BJP कभी हार नहीं मानती और श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया।

    मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी और उपमुख्यमंत्री श्री @AjitPawarSpeaks जी को बधाई! pic.twitter.com/hilYmhA8mY

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजयवर्गीय ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'फिर भाजपा, महाराष्ट्र में अंतत: वहीं हुआ जो तय था. भाजपा कभी हार नहीं मानती और पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार को बधाई.'उनके नेतृत्व में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा करेगी.'

  • महाभारत में शकुनि मामा ने कौरवों को समाप्त करवा दिया था।

    बताइये शिवसेना में शकुनि मामा कौन है???

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी और एनसीपी के महाराष्ट्र में इस चौंकाने वाले बदलाव ने देश भर के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को बधाई भी दी है.

Intro:Body:

GFHFGH


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.