नागपुर/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नागपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किया. इससे पहले सिंधिया हेडगेवार के घर भी गए थे, जहां उन्होंने कहा कि, हेडगेवार स्मृति भवन राष्ट्र को समर्पित एक केंद्र है, देश में हर कोई यहां से प्रेरित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं, इसलिए मैं उस मुद्दे पर कुछ नहीं कहूंगा.
सांसद सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उसके बाद पहली बार उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडगेवार स्मारक का दौरा किया. इस बार उन्होंने स्मारक स्थल का दौरा किया है. उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि, क्या वो संघ मुख्यालय जाएंगे और सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलेंगे,