ETV Bharat / state

सिंधिया के बेटे की पोस्ट से गरमाई सूबे की सियासत, आखिर किससे टकराने जा रहे हैं ज्योतिरादित्य

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:52 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर चल रही कवायद के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सिंधिया एक शायरी कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. क्योंकि सिंधिया की शायरी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

सिंधिया के बेटे की पोस्ट से गरमाई सूबे की सियासत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अब तक नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक शायरी बोलते नजर आ रहे हैं. इस शायरी को प्रदेश अध्यक्ष के पद से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके बाद से सूबे की सियासत गर्मा गई है.

सिंधिया के बेटे की पोस्ट से गरमाई सूबे की सियासत

आर्यमन सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सिंधिया एक शायरी कहते नजर आ रहे है. शायरी कुछ यू हैं.

आंधियों की जिद है जहां बिजली गिराने की,
हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की,
उसूलों पे जहां आंच आए तो टकराना जरूरी है,
अगर जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है.

आर्यमन सिंधिया की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपने पिता के वीडियो के जरिए कांग्रेस और सिंधिया समर्थकों को कुछ संदेश देना चाह रहे हैं. सिंधिया का यह वीडियो उनके समर्थक तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जहां सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग कर रहे है. वहीं उनके परिजन भी इसे लेकर गंभीर नजर आ रहे है.

हालांकि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर धमकियां दे रहे हैं. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि सिंधिया की मूक सहमति इस मामले में हैं. उनके बेटे के फेसबुक पोस्ट से भी यही जाहिर हो रहा है. माना जा रहा है कि इस बार सिंधिया और उनके समर्थक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गंभीर है. यही वजह है कि लगातार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही है.

शायरी के निकाले जा रहे कई मायने

भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर कुछ बोले नहीं हो लेकिन उनके बेटे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में सिंधिया की शायरी के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वीडियो में सिंधिया कह रहे हैं कि 'उसूलों पे जहां आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है'

इन शब्दों के आधार पर यह माना जा रहा है कि सिंधिया भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गंभीर है. जिसके लिए वह किसी से भी टकराने के लिए तैयार है. खास बात यह भी लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया प्रदेश में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए बड़ा पद चाहते हैं. यही वजह है कि भले ही सिंधिया खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन वह अब प्रदेश अध्यक्ष की कमान चाहते हैं. उनके इस वीडियो से प्रदेश की सियासत और गर्मा गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अब तक नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक शायरी बोलते नजर आ रहे हैं. इस शायरी को प्रदेश अध्यक्ष के पद से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके बाद से सूबे की सियासत गर्मा गई है.

सिंधिया के बेटे की पोस्ट से गरमाई सूबे की सियासत

आर्यमन सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सिंधिया एक शायरी कहते नजर आ रहे है. शायरी कुछ यू हैं.

आंधियों की जिद है जहां बिजली गिराने की,
हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की,
उसूलों पे जहां आंच आए तो टकराना जरूरी है,
अगर जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है.

आर्यमन सिंधिया की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपने पिता के वीडियो के जरिए कांग्रेस और सिंधिया समर्थकों को कुछ संदेश देना चाह रहे हैं. सिंधिया का यह वीडियो उनके समर्थक तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जहां सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग कर रहे है. वहीं उनके परिजन भी इसे लेकर गंभीर नजर आ रहे है.

हालांकि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर धमकियां दे रहे हैं. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि सिंधिया की मूक सहमति इस मामले में हैं. उनके बेटे के फेसबुक पोस्ट से भी यही जाहिर हो रहा है. माना जा रहा है कि इस बार सिंधिया और उनके समर्थक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गंभीर है. यही वजह है कि लगातार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही है.

शायरी के निकाले जा रहे कई मायने

भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर कुछ बोले नहीं हो लेकिन उनके बेटे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में सिंधिया की शायरी के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वीडियो में सिंधिया कह रहे हैं कि 'उसूलों पे जहां आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है'

इन शब्दों के आधार पर यह माना जा रहा है कि सिंधिया भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गंभीर है. जिसके लिए वह किसी से भी टकराने के लिए तैयार है. खास बात यह भी लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया प्रदेश में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए बड़ा पद चाहते हैं. यही वजह है कि भले ही सिंधिया खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन वह अब प्रदेश अध्यक्ष की कमान चाहते हैं. उनके इस वीडियो से प्रदेश की सियासत और गर्मा गई है.

Intro:भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताजपोशी की मांग उनके समर्थक तो कर ही रहे हैं और तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनके बेटे आर्यमन सिंधिया भी पिता को एमपीपीसीसी की कमान ना दिए जाने से नाराज नजर आ रहे हैं ।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अपने पिता का एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो से जो संदेश निकल रहा है,वह काफी कुछ कह रहा है।इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि आर्यमन सिंधिया भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष ना बनाए जाने से नाराज हैं।Body:ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर जो पोस्ट वीडियो पोस्ट किया है।उसमें उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक शायरी के जरिए संदेश दे रहे हैं। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया यह शायरी पड़ते नजर आ रहे हैं....

उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है,
ग़र जिंदा हो फ़िर जिंदा नजर आना जरूरी है |

आर्यमन सिंधिया की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपने पिता के वीडियो के जरिए कांग्रेस और सिंधिया समर्थकों को भी संदेश देना चाह रहे हैं।उनके इस वीडियो को शेयर करने के बाद सिंधिया समर्थक जहां सोशल मीडिया पर भारी संख्या में यह वीडियो शेयर कर रहे हैं। वही साफ जाहिर हो रहा है इस बात को लेकर सिर्फ सिंधिया समर्थक ही नहीं,उनके परिजन भी नाराज हैं।Conclusion:हालांकि अभी तक के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर सिंधिया का कोई बयान नहीं आया है।लेकिन जिस तरह से उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन और धमकियां दे रहे हैं। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि सिंधिया की मूक सहमति इस मामले में हैं।उनके बेटे के फेसबुक पोस्ट से भी यही जाहिर हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.