भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. आज उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करीब 1 घंटे तक मुलाकात होनी है. सीएम से मुलाकात को लेकर सिंधिया ने कहा कि, मुलाकात के दौरान उनकी सीएम से विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सिंधिया का कहना है कि, इस बारे में कोई चर्चा नहीं होगी. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
पढ़े: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, सोमवार को मिलेंगे सिंधिया-शिवराज
भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष के सुरक्षा मांगने पर बोले सिंधिया..
भिंड जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने के मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. इस पूरे मामले पर सिंधिया का कहना है, 'यही तो असलियत है. जो अंदर का खेल है, वो बाहर आ रहा है. ये कांग्रेस की पृष्ठभूमि है. आज ये उजागर होकर बाहर आ रही है. इस बहाने कहीं ना कहीं गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी भी जता रहे हैं'