भोपाल। कांग्रेस में पद छोड़ने की फेहरिस्त में एक नया नाम और जुड़ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है. सिंधिया का इस्तीफा भी इसी कड़ी में है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा सका है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही मंजूर किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनके अलावा प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने विधिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे चुके हैं.हालांकि अभी तक किसी कांग्रेसी नेता का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. जब तक कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती और इन नेताओं के इस्तीफे स्वीकार नहीं हो जाते तब तक सभी नेता अपने पदों पर बने रहेंगे.