भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेमचंद गुड्डू के फैलसे की वजह पार्टी में उनकी उपेक्षा को बताया था. इस राजनीतिक घटनाक्रम और सिंधिया से नाराजगी को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की सहमति के बाद शामिल किया गया है और उनका कांग्रेस छोड़ने का कारण कांग्रेस में हुआ उनका अपमान है, उन्हें बीजेपी में लेने का फैसला पूरी पार्टी का और इसमें उनके विरोध का कोई सवाल नहीं उठता.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने एक बयान देकर ये साफ किया था कि, पार्टी में प्रेमचंद गुड्डू को अपेक्षा के अनुरूप सम्मान नहीं मिला, उनकी अपेक्षा भी ज्यादा थीं. आपको बता दें कि, प्रेमचंद गुड्डू ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. बीजेपी ने गुड्डू को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. इस राजनीतिक घटनाक्रम और सिंधिया से नाराजगी की खबरों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की सहमति के बाद लिया गया है.
दरअसल, सिंधिया खेमे के सभी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सभी सीटों पर बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ कांटे की टक्कर के लिए चुनावी रणनीति तैयार की है. इस क्रम में इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी रहे प्रेमचंद गुड्डू को मौका देने की तैयारी की है. प्रेमचंद को कांग्रेस की ओर से इस आशय के संकेत मिलने के बाद उन्होंने सांवेर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गुड्डू ने उक्त आशय की घोषणा की, वैसे ही बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इंदौर में पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि, 7 दिन में प्रेमचंद द्वारा जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी. राजेश सोनकर ने अनुसार गुड्डू को अपना स्पष्टीकरण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर देना होगा. इधर प्रेमचंद गुड्डू ने भी स्पष्ट कर दिया है कि, अब उन्हें बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. साथ ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने की भी बात कही है.