भोपाल। बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) का मध्यप्रदेश में 5 महीने बाद दौरा हुआ है. सिंधिया ऐसे समय में भोपाल आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान कर दिया गया था. सबसे अहम यह कि कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है. इस दौरान सिधिंया ने सियासी बयान भी दिया कि मैं राजनीति के लिए नहीं आया, बल्कि जनता की सेवा के लिए आया हूं.
MP: सरकार के बाद संगठन में Scindia की धमक, अब निगम मंडल पर 'महाराज' की नजर - MP latest news
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) अपने विरोधियों को एक बार फिर चुप कराने में कामयाब हो गए हैं. महाराज की चली है और उनके वफादार सेट हो गए हैं. सिधिंया भोपाल ऐसे समय में आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान उनकी लैंडिंग से ठीक पहले हुआ.
बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया
भोपाल। बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) का मध्यप्रदेश में 5 महीने बाद दौरा हुआ है. सिंधिया ऐसे समय में भोपाल आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान कर दिया गया था. सबसे अहम यह कि कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है. इस दौरान सिधिंया ने सियासी बयान भी दिया कि मैं राजनीति के लिए नहीं आया, बल्कि जनता की सेवा के लिए आया हूं.
गौरतलब है कि, अध्यक्ष बनने के बाद बीडी शर्मा ने 11 महीने में कार्यकरिणी बनाई. इसमें सिधिंया गुट को तवज्जों नहीं दी गई थी. उनके एक समर्थक को ही जगह मिली थी. इसे लेकर सिंधिया ने हाई कमान से नाराजगी जाहिर भी की. उसका असर ही रहा कि सिंधिया के दौरे से ठीक पहले कार्यसमिति का एलान कर दिया गया और इनके करीबियों को शामिल कर लिया गया.
गौरतलब है कि, अध्यक्ष बनने के बाद बीडी शर्मा ने 11 महीने में कार्यकरिणी बनाई. इसमें सिधिंया गुट को तवज्जों नहीं दी गई थी. उनके एक समर्थक को ही जगह मिली थी. इसे लेकर सिंधिया ने हाई कमान से नाराजगी जाहिर भी की. उसका असर ही रहा कि सिंधिया के दौरे से ठीक पहले कार्यसमिति का एलान कर दिया गया और इनके करीबियों को शामिल कर लिया गया.
Last Updated : Jun 10, 2021, 8:16 AM IST