ETV Bharat / state

जून में हुई बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जमकर हुई बारिश - मध्यप्रदेश मौसम विभाग

राजधानी भोपाल में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं जून में अब तक हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि अभी तक 244.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है.

It is raining continuously in June in bhopal
जून में हो रही लगातार बारिश
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:05 PM IST

भोपाल। शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस साल जून में हो रही बारिश अपने पिछले कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं होने से भले ही अभी मानसून सक्रिय नहीं हुआ हो, लेकिन शहर पर बादल खासे मेहरबान नजर आ रहे हैं. शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस बारिश की वजह से कुछ परेशानियां भी दिखाई देने लगी हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश ने तापमान में ठंडक घोल दी है.

राजधानी में गुरूवार रात साढ़े 8 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा है. वहीं शुक्रवार सुबह भी कई जगह पर बारिश हुई है. राजधानी में चारों तरफ बादल छाए हुए हैं. इस साल जून माह में 244.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वर्ष 2013 के बाद सबसे अधिक हुई है. तेज बारिश के चलते बिजली गुल होने की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही हैं. तेज हवाओं की वजह से कई क्षेत्रों में पेड़ गिरे हैं, जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हुई है. 16 जून को शहर के दक्षिण भाग में आने के बाद से ही मानसून रूठा हुआ है. भोपाल और आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने के चलते और वातावरण में नमी काफी मात्रा में मौजूद रहने से गरज चमक की स्थिति बन रही है. इसी क्रम में बारिश का यह सिलसिला बुधवार से शुरू हुआ है, जो कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी पूरी तरह पानी से तरबतर नजर आने लगी हैं.

रविवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिससे सोमवार से शिथिल पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. बता दें कि साल 2013 में 460.3 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी, तो वहीं साल 2015 में 166.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो काफी कम थी. वहीं जून माह बीतने में अभी तक काफी समय बाकी है, इसके बावजूद शहर में 244.3 मिलीमीटर की बारिश हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. जहां एक तरफ दिन में गर्मी की तपिश लोगों को परेशान कर रही थी, तो वही रात में हुई बारिश में शहर की फिजा को खुशनुमा बना दिया है.

शुक्रवार को बादलों ने अपना डेरा जमा रखा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है. वहीं जबलपुर-शहडोल-रीवा-सागर-उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर-रीवा संभाग के जिलों में शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के इंदौर व ग्वालियर-चंबल संभागों के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. तो वही सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़ ,बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिले में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

भोपाल। शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस साल जून में हो रही बारिश अपने पिछले कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं होने से भले ही अभी मानसून सक्रिय नहीं हुआ हो, लेकिन शहर पर बादल खासे मेहरबान नजर आ रहे हैं. शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस बारिश की वजह से कुछ परेशानियां भी दिखाई देने लगी हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश ने तापमान में ठंडक घोल दी है.

राजधानी में गुरूवार रात साढ़े 8 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा है. वहीं शुक्रवार सुबह भी कई जगह पर बारिश हुई है. राजधानी में चारों तरफ बादल छाए हुए हैं. इस साल जून माह में 244.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वर्ष 2013 के बाद सबसे अधिक हुई है. तेज बारिश के चलते बिजली गुल होने की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही हैं. तेज हवाओं की वजह से कई क्षेत्रों में पेड़ गिरे हैं, जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हुई है. 16 जून को शहर के दक्षिण भाग में आने के बाद से ही मानसून रूठा हुआ है. भोपाल और आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने के चलते और वातावरण में नमी काफी मात्रा में मौजूद रहने से गरज चमक की स्थिति बन रही है. इसी क्रम में बारिश का यह सिलसिला बुधवार से शुरू हुआ है, जो कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी पूरी तरह पानी से तरबतर नजर आने लगी हैं.

रविवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिससे सोमवार से शिथिल पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. बता दें कि साल 2013 में 460.3 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी, तो वहीं साल 2015 में 166.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो काफी कम थी. वहीं जून माह बीतने में अभी तक काफी समय बाकी है, इसके बावजूद शहर में 244.3 मिलीमीटर की बारिश हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. जहां एक तरफ दिन में गर्मी की तपिश लोगों को परेशान कर रही थी, तो वही रात में हुई बारिश में शहर की फिजा को खुशनुमा बना दिया है.

शुक्रवार को बादलों ने अपना डेरा जमा रखा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है. वहीं जबलपुर-शहडोल-रीवा-सागर-उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर-रीवा संभाग के जिलों में शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के इंदौर व ग्वालियर-चंबल संभागों के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. तो वही सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़ ,बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिले में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.