भोपाल। शहर के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के रजत जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में कैंसर सर्वाइवर मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान यहां पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट भी आयोजित किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल को स्थापित करने वाले स्वर्गीय मदन मोहन जोशी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए लगा दिया था. यही वजह है कि भोपाल में आज इतना बड़ा कैंसर अस्पताल लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है.
इस दौरान जुबिन नौटियाल ने अपने कई हिट सॉन्ग सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. देर रात तक जुबिन के गानों पर युवा थिरकते रहे .झिलमिलाते लाइट स्टेज और गिटार की सुरीली धुनों के बीच जुबिन ने समा बांध दिया.