भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में भी आईपीएल की तर्ज पर जैन प्रीमियर लीग (जेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की ही तरह यहां भी भाग लेने वाली टीमों की बोली लगाकर उन्हें खरीदा गया. प्रतियोगिता में विजेता के लिए 71,000 का इनाम रखा गया.
अंकुर मैदान पर शुक्रवार से होगी प्रतियोगिताः आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में पहली बार आयोजित हुए आईपीएल की तरह 8 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों में 100 से अधिक खिलाड़ियों को चुना गया है. इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें जो 8 टीमें बनाई गई है, उन सभी में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन यानी बोली लगाकर किया गया है. भोपाल के अंकुर मैदान पर 20 तारीख से यह प्रतियोगिता प्रारंभ होगी. हालांकि इसमें आईपीएल की तरह मैच 20 ओवर के न होकर सिर्फ 10 ओवर के ही होंगे. भोपाल में जैन समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतियोगिता कराई जा रही है. जैन यूथ क्लब के पदाधिकारी रितेश जैन के अनुसार यह प्रतियोगिता का छठवां संस्करण है. जिसमें भोपाल के जैन समाज के युवा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
नेशनल सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप का हुआ समापन, MP बना ओवरऑल चैंपियन
प्रत्येक टीम को 31,000 में खरीदा गयाः क्लब के सदस्य मधुर छाजेड़ ने बताया कि इसके लिए बकायदा एक होटल में पूरी ऑक्शन की प्रक्रिया अपनाई गई थी. इसमें हर खिलाड़ी के लिए व्यापारियों बकायदा बोली लगाई थी. हर एक टीम को जैन समाज के ही व्यापारी ने 31,000 रुपए में खरीदा है. जिसमें उसे 2,00000 पॉइंट दिए जाते हैं. ऐसे में हर खिलाड़ी के अपने प्वाइंट होते हैं. उसी हिसाब से उनकी बोलियां लगाई गई. हर खिलाड़ी को अंकों के माध्यम से ही खरीदा गया.सबसे ज्यादा बोली 53,000 अंक की लगी है, जो कि पुराने भोपाल में रहने वाले युवा की है.
प्रत्येक मैच 10 ओवरों का होगाः आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में लीग के जो मैच होंगे वह सभी में 10-10 ओवर के होंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले 12-12 ओवर के खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले टेनिस बॉल से ही खेले जाएंगे. विजेता टीम को 71,000 और उपविजेता टीम को 51,000 की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर होने वाली इस प्रतियोगिता में भोपाल सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में जैन युवा शिरकत करेंगे और अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करेंगे. इसके साथ ही कई व्यापारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी इनाम रखे गए हैं. जिन आठ टीमों को जैन समाज के लोगों ने खरीदा है. उसमें अधिकतर व्यापारी वर्ग के ही लोग शामिल है. इन टीमों के नाम हैं, डुरोकॉन इंडिया, अरिहंत स्ट्राइकर्स, द ब्लेजर, श्री सिद्धि, दिलनूर चैलेंजर, पारस पैंथर, एमजे 11 और नाकोडा हीरोज.