भोपाल। जहां एक तरफ मध्यप्रदेश मे कोरोना बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग लापहरवाही करने मे पीछे नहीं हट रहा है. राजधानी के जेपी हॉस्पिटल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां जेपी हॉस्पिटल के स्टाफ ने एक कोरोना संक्रमित मरीज की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी.
पुलिसकर्मियों ने उतरवाया शव
डेडबॉडी परिजनों को सौंपने के बाद मामले में जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो शव को निजी वाहन से हॉस्पिटल स्टाफ ने डेडबॉडी वापस उतारी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी इस तरह की गलती बार-बार दोहराई जा रही है. अब दूसरे वाहन से कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कराया गया.
यह भी पढ़ेंः शिवपुरी में फिर हुई कोरोना से दो लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 17
मरीजों का नहीं रखा जा रहा ध्यान
जेपी हॉस्पिटल में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में जेपी हॉस्पिटल के बाथरूम में होमगार्ड्स का शव दो दिन तक पड़ा रहा था. जब भी कोई लापरवाही की घटना होती है तो मामले में छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके रफा-दफा कर दिया जाता है. इस मामले में जेपी प्रशासन मरीजों के परिजनों की गलती मान रहा है. बताया जा रहा है कि लगातार दबाव के बाद शव को सौंप दिया था.