भोपाल। शहर के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक राकेश मुंशी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 3 महीने पहले उन्हें कोरोना हुआ था जिसे हराकर संयुक्त संचालक लगातार अपना काम कर रहे थे, वहीं आज उनका निधन हो गया.
संयुक्त संचालक राकेश मुंशी अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहते थे, वह फिट रहने के लिए रोजाना जिम भी जाते थे. वहीं जब आज वह जिम गए तो वापस नहीं लौटे, सुबह जिम में एक्सरसाइज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें शहर के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें संयुक्त संचालक को करीब तीन महीने पहले कोरोना हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना को मात दी, और वह ठीक हो गए, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में लगातार काम कर अपना फर्ज निभाया.