भोपाल। प्रदेश के युवाओं को सही रोजगार देने के उद्देश्य से भोपाल में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार की युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत युवाओं को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई.
कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार की युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत युवाओं को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी. इस योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को 10 दिन का प्रशिक्षण और 90 दिन का तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा.
भोपाल में हुए कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भी पहुंचे. यहां जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह अवसर युवाओं को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने का है. रोजगार मेले में करीब 3000 युवक-युवती शामिल हुए हैं, जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. रोजगार मेले में 5000 के करीब वैकेंसी आयी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
हरदा में भी लगाया गया रोजगार मेला
भोपाल के साथ ही हरदा में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. हरदा के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में अनौपचारिक रूप से दो दिवसीय करियर मेले की शुरूआत की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रोजगार की जानकारी प्राप्त की. मेले में जानकारी मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए शासन की ओर से लगाए गए इस मेले की सराहना की है.