भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल स्थित सभी कार्यालय आज से खोल दिए हैं. हालांकि 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दफ्तरों में काम किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भोपाल के कार्यालय खोले जाने को लेकर चेताया है. जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल रेड जोन में है. ऐसी स्थिति में भोपाल में कार्यालय खोलना उचित नहीं होगा.
एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस उम्र के लोगों को अधिक है. उन्होंने कहा कि इस उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को किसी भी हालत में कार्यालय न बुलाया जाए और न ही किसी प्रकार की ड्यूटी सौंपी जाए.