भोपाल। किसानों को राहत राशि नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन पर जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी को प्रदेश के किसानों की इतनी ही चिंता है तो फिर वो अपने 28 सांसदों को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने क्यों नहीं जाती.
पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ प्रधानमंत्री किस कारण से भेदभाव कर रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के नेता सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे हैं.
मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि यदि किसान आपके भगवान थे, तो फिर किसानों पर कर्ज कैसे चढ़ा. उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या के मामले में शासन में रहते हुए बीजेपी के विधायक हमेशा विवादित बयान देते रहे. शिवराज सरकार में 15 हजार किसानों ने आत्महत्या की. बिजली बिल के नाम पर किसानों का सामान जब्त किया गया. जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि 3 सहकारी बैंकों का विलय करना पड़ा है.
मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राहत राशि देने में भेदभाव कर रही है. बिहार और तमिलनाडु की राहत राशि के लिए प्रतिवेदन मध्य प्रदेश के बाद गया था, इसके बाद भी दोनों राज्यों को राहत राशि जारी कर दी गई, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद दो बार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिले थे. जीतू पटवारी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार का यही रुख रहा, तो किसानों के हक के लिए वे दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे.