भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में भले ही दिन में तपिश और रात में ठंडा हो, लेकिन मौसम दो तरह के रंग दिखा सकता है. पल पल के बदलते मध्यप्रदेश के मौसम में बूंदाबांदी दोनों का सामना करना पड़ रहा है. अगले हफ्ते 11 और 12 मार्च को बादल और तेज हवा चलने के साथ गरच चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा के अनुसार उत्तर भारत के उत्तरी क्षेत्र वन डिस्टरबेंस के बाद एक और 9 मार्च से बने बेस्ट डिस्टरबेंस के चलते हिमालय की इलाके से मौसम पर असर डाल सकता है. इसका असर प्रदेश पर भी पड़ेगा. इसके चलते हल्के बादल छाने के आसार हैं.
MP WEATHER: मध्य प्रदेश में मौसम का हाल, तापमान की स्थिति
11 मार्च से हल्की बूंदाबांदी के आसार
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते प्रदेश के कुछ भाग में बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. जिससे प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों का तापमान पर असर देखने को मिलेगा. तापमान में दो से 4 डिग्री की गिरावट आने की अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाई गई है. हालांकि मौसम में तपिश बनी रह सकती है. लगता है तापमान सभी क्षेत्रों में बढ़ा रहे.
अधिकतम खरगोन और दमोह में तापमान में बढ़ोतरी
प्रदेश के तापमान में हर दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. भोपाल के तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक, 37 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है. इंदौर में सामान्य से 2 डिग्री अधिक 35 डिग्री, जबलपुर सामान्य से 4 डिग्री अधिकतम 36.2 डिग्री, ग्वालियर मे सामान्य से छह डिग्री अधिक 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान खरगोन और दमोह मे 39 डिग्री दर्ज रहा.