भोपाल। राजधानी की अशोका गार्डन पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास भगवनी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. विकास के पास से पुलिस ने विदेशी करेंसी और लाखों का लेखा-जोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने विकास के साथ 19 और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है .
बताया जा रहा है विकास भगवानी के मुंबई और दुबई के कई लोगों से संपर्क में था, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी विकास को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजधानी और अन्य शहरों में क्रिकेट सट्टा खिलाने की बात, साथ ही नाबालिगों को सट्टा का आदी बनाने की बात कबूली है. वहीं अब पुलिस इस गिरोह के और भी लोगों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से संबंधित और भी लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, जिससे कि इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.