भोपाल। राजधानी के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटर पॉलिटेक्निक कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसे मध्यप्रदेश के सभी जिलों से आए छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी. ये प्रतियोगिता स्टेट लेवल की थी, जिसमें फैशन डिजाइनिंग से लेकर आर्किटेक्चर डिजाइनिंग तक का छात्र छात्राओं ने लोहा मनवाया.
इसमें प्रदेश के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर आइसेक्ट एवं इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन स्टूडेंट चैप्टर के अंतर्गत शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में द्वितीय राज्य स्तरीय इंटर पॉलिटेक्निक टेक्निकल टैलेंट शो केस कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंदौर, जबलपुर, नसरुल्लागंज, इटारसी, विदिशा, सिरोंज एवं छिंदवाड़ा सहित भोपाल के शासकीय स्वशासी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लगभग 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीआई के मध्यप्रदेश स्टेट सेंटर के सचिव सुनील जोशी एवं आईएसडीई के राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव काउंसलिंग मेंबर डॉक्टर मुकेश मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के आयोजक सुचित्रा त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से पढ़ाई के बीच में एक गेम बच्चों को मिलता है, साथ ही उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका भी यहां मिलता है क्योंकि ये स्टेट लेवल कंपटीशन है तो मध्यप्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के मौके भी देती है, जिस फील्ड में बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उसे मध्यप्रदेश सरकार से उन बच्चों के लिए मदद मांगते हैं.
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पोस्टर मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, टेक्निकल इंजीनियरिंग में तरह-तरह के मॉडल्स बनाकर प्रस्तुत किए. प्रतियोगिता के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इंटर पॉलिटेक्निक कंपटीशन कला का दूसरा साल है, जहां पहले साल में 200 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था. वहीं दूसरे साल में 500 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी.