भोपाल। गैस किट से चलने वाली स्कूल वैनों के लिए कलेक्टर द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूल वैनों की जांच की जिम्मेदारी कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के आरटीओ अफसरों को सौंपी है.
आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि स्कूलों में जिस प्रकार से बच्चों को ले जाया जा रहा है, वह काफी खतरनाक है बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर ने स्कूल वाहनों की जांच कर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी हमारी फ्लाइंग स्क्वायड की टीम समय-समय पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करती आई है 70 से 80 ऐसे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि गैस किट से चलने वाली स्कूलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन पर से सहयोग की अपील की है.