भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू अनलॉक किए जाने को लेकर मंत्रालय में बैठक हुई. मंत्री समूह की बैठक में कोरोना को लेकर फैसले हुए, इसकी अध्यक्षता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की. कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक कैसे किया जाए. इस पर मंत्री समूह की बैठक हुई. जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, अरविंद सिंह भदौरिया, राज्यमंत्री हरदीप सिंह डंग और सुरेश धाकड़ सहित अधिकारी मौजूद रहे.
- 1 जून से धीरे-धीरे मध्य प्रदेश को अनलॉक किया जाएगा.
- 50 परसेंट सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी.
- राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे, भीड़ इकट्ठा नहीं की जाएगी.
- एक समय में पुजारी के अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
- मॉल टॉकीज बंद रहेंगे.
- निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू रहने के निर्देश.
- हवाई यात्रा शुरू रहेंगी.
- पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय खुलेंगे.
- शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 की संख्या रहेगी.
- मृत्यु भोज में 20 की संख्या ही निर्धारित है, दाह संस्कार में 20 लोग.
- राज्यों की बॉर्डर पर सख्ती रहेगी.
- अभी फिलहाल बसों का आवागमन बंद रहेगा.
- आर्थिक गतिविधियां चालू रहेगी.