ETV Bharat / state

घायल बाघ फिर हुआ स्वस्थ्य, जंगल की सैर को तैयार - satpura tiger reserve

भोपाल के वनविहार में लाए गए घायल बाघ का इलाज अच्छी तरह होने के बाद अब वह स्वस्थ हो गया है. स्पेशल सेल में निगरानी में रखे गए बाघ के स्वस्थ्य होने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

The tiger was brought in an injured state to Van Vihar.
घायल अवस्था में लाया गया था बाघ को वनविहार.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:40 PM IST

भोपाल। सतपुडा टाइगर रिजर्व के हरदा क्षेत्र से 13 जनवरी को एक टाइगर गंभीर हालत में वन विहार इलाज के लिए लाया गया. टाइगर को अब जल्द ही खुले जंगल में आजाद कर दिया जाएगा. करीब 50 दिनों से टाइगर का इलाज जारी था जो अब स्वस्थ्य हो गया है. टाइगर को वन विहार में जमकर उछल कूद करते देखा जा सकता है. यही कारण है कि स्वस्थ्य हो चुके टाइगर को अब सतपुडा टाइगर रिजर्व में फिर छोड़ने की वन विभाग तैयारी कर रहा है.

एसटीआर के कोर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

हरदा क्षेत्र में ग्रामीणों पर हमला करने वाले इस बाघ को कुछ शिकारियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 13 जनवरी को जब उसे वन विहार लाया गया, उस समय बाघ के शरीर पर कई गंभीर घाव मौजूद थे. बाघ अपने पैरों पर खड़ा भी नही हो पा रहा था. जिसे कई दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में स्पेशल सेल में रखा गया, जिसके बाद बाघ अब स्वस्थ हो गया है. अपर संचालक अशोक जैन ने बताया कि जल्द ही बाघ को एसटीआर के कोर क्षेत्र के खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

भोपाल। सतपुडा टाइगर रिजर्व के हरदा क्षेत्र से 13 जनवरी को एक टाइगर गंभीर हालत में वन विहार इलाज के लिए लाया गया. टाइगर को अब जल्द ही खुले जंगल में आजाद कर दिया जाएगा. करीब 50 दिनों से टाइगर का इलाज जारी था जो अब स्वस्थ्य हो गया है. टाइगर को वन विहार में जमकर उछल कूद करते देखा जा सकता है. यही कारण है कि स्वस्थ्य हो चुके टाइगर को अब सतपुडा टाइगर रिजर्व में फिर छोड़ने की वन विभाग तैयारी कर रहा है.

एसटीआर के कोर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

हरदा क्षेत्र में ग्रामीणों पर हमला करने वाले इस बाघ को कुछ शिकारियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 13 जनवरी को जब उसे वन विहार लाया गया, उस समय बाघ के शरीर पर कई गंभीर घाव मौजूद थे. बाघ अपने पैरों पर खड़ा भी नही हो पा रहा था. जिसे कई दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में स्पेशल सेल में रखा गया, जिसके बाद बाघ अब स्वस्थ हो गया है. अपर संचालक अशोक जैन ने बताया कि जल्द ही बाघ को एसटीआर के कोर क्षेत्र के खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.