भोपाल। नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडिल में जिन सांसदों को तरजीह मिली है. उनमें मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का भी नाम शामिल है. फग्गन सिंह कुलस्ते को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है. फग्गन सिंह कुलस्ते पिछली मोदी सरकार में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इस बार भी राज्यमंत्री बनाए गए हैं. कुलस्ते पार्टी का सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते की गिनती प्रदेश बीजेपी के बड़े चेहरे में होती है. मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस बार कांग्रेस के कमल मरावी को हराया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुलस्ते ने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को हराया था. कुलस्ते केंद्र की मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री के अलावा 1999 में वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते साल 1996 में मंडला लोकसभा सीट से सांसद बने. इसके बाद वह लगातार 1998, 1999 और 2004 के चुनावों में इस सीट से सांसद चुने गए. इस बीच 2009 में उन्हें हार बसोरी सिंह मरकाम से हार झेलनी पड़ी, लेकिन 2014 में मोदी लहर में एक बार फिर से भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते चुने गए और मोदी सरकार में मंत्री बने.
महाकौशल अंचल के दिग्गज आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म मंडला जिले के बारबटी गांव में हुआ है. 18 मई 1959 को जन्मे कुलस्ते की उच्च शिक्षा मंडला कालेज एवं रानी दुर्गावती विवि जबलपुर से हुई. कुलस्ते एमए, बीएड और विधि में स्नातक हैं. 1990-92 में पहली बार विधायक और 1996 में पहली बार लोकसभा सदस्य बने.