इंदौर। इंदौर में गुरुवार रात प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पुलिस ने जमकर पिटाई की. ये मामला शुक्रवार को गर्म हो गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है. हिंदू संगठनों का विरोध देखते हुए सरकार भी सक्रिय हो गई. शुक्रवार को गृह मंत्री ने इस मामले की जांच एडीजी स्तर से कराने की घोषणा की. इसके साथ ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. बता दें कि इंदौर में पलासिया पुलिस थाने के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामेदार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
-
इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्व्यवहार के मामले की जांच ADG स्तर का अधिकारी करेगा।
पूरे मामले में संबंधित TI को लाइन अटैच कर रहे हैं। pic.twitter.com/Ytm3hj5NLm
">इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023
दुर्व्यवहार के मामले की जांच ADG स्तर का अधिकारी करेगा।
पूरे मामले में संबंधित TI को लाइन अटैच कर रहे हैं। pic.twitter.com/Ytm3hj5NLmइंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023
दुर्व्यवहार के मामले की जांच ADG स्तर का अधिकारी करेगा।
पूरे मामले में संबंधित TI को लाइन अटैच कर रहे हैं। pic.twitter.com/Ytm3hj5NLm
कर्नाटक में धर्मांतरण कानून पर बोले : गृह मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजधानी भोपाल में G 20 सम्मेलन होटल ताज में किया जा रहा है. इसमें विज्ञान का समाज और प्रकृति पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी. कर्नाटक में धर्मांतरण कानून वापस लेने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर्नाटक से हैं. इस मामले में क्या खड़गे कुछ कहेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वीर सावरकर का पाठ भी सिलेबस से हटाया जा रहा है. अब तो एक बात स्पष्ट हो गई है कि हम जिस जिहाद के खिलाफ लड़ते हैं. ये उस जिहाद के पक्ष में खड़े हो गए हैं, क्योंकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है.
-
प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति कमलनाथ जी का अपमानजनक बयान उनकी हार की हताशा को दिखाता है। pic.twitter.com/FIrU953Uyn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति कमलनाथ जी का अपमानजनक बयान उनकी हार की हताशा को दिखाता है। pic.twitter.com/FIrU953Uyn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति कमलनाथ जी का अपमानजनक बयान उनकी हार की हताशा को दिखाता है। pic.twitter.com/FIrU953Uyn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023
सतपुड़ा भवन आग मामले की जांच जारी : सतपुड़ा भवन में आग लगने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि अभी इस पूरे मामले में पहले टेक्निकल परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद तय किया जाएगा रिनोवेशन कराना है या फिर डिस्मेंटल करना है. दिग्विजय सिंह द्वारा 66 सीटों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह खुद कह चुके हैं जहां जाता हूं वहां कांग्रेस हार जाती है. एक बार दिग्विजय सिंह सीटों को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रहे हैं. पता नहीं, इस बार दिग्विजय सिंह वोट कटवाना चाह रहे हैं या फिर टिकट.
-
कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है। pic.twitter.com/NPGiiNcsXW
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है। pic.twitter.com/NPGiiNcsXW
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है। pic.twitter.com/NPGiiNcsXW
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 16, 2023
ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ पर फिर निशाना : कमलनाथ द्वारा अधिकारियों को धमकी देने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह यह पहली बार नहीं कह रहे. अधिकारी, कर्मचारियों से गुलामों जैसा व्याहार करना चाहते हैं. कमलनाथ का बयान निंदनीय है. नगरीय निकाय के उपचुनाव बता रहे हैं कि बीजेपी की छिंदवाड़ा में जीत हुई है, छिंदवाड़ा से जीत की शुरुआत हुई है. कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी जीती है.