भोपाल। भारतीय रेल ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने एक जुलाई से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है, जिसके चलते भोपाल से गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ेगा.
पश्चिम मध्य रेलवे एक जुलाई से ट्रेनों के नए टाइम टेबल का असर भोपाल से गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों पर भी पड़ेगा. वहीं अब भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेन भी करीब 85 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी. बता दें ये ट्रेन हफ्ते में एक दिन रविवार को चलती है. इसकी औसत गति पहले करीब 55 किमी प्रति घंटा थी. जो अब बढ़कर करीब 65 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी.
इसमें 9 ट्रेनों के समय 2 ट्रेनों के स्टॉपेज और 9 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने का सीधा असर यात्रा के समय पर पड़ेगा. इसके साथ ही ट्रेनों की बढ़ाई गई रफ्तार का असर पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, नांदड़े एक्सप्रेस, इलाहाबाद-हैदराबाद एक्सप्रेस, कुशीनगर-हबीबगंज एक्सप्रेस, बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा.